मेरठ

मुख्यमंत्री के मागदर्शन में हुई निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया में मेरठ को मिले 53 नये लेखपाल

एन०आई०सी० में माo एमएलसी द्वारा किया गया नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण, नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे

मेरठ। आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश अनुभाग-4, लखनऊ के पत्र द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों में से जनपद मेरठ में 53 लेखपालों के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गयी थी। इस सम्बन्ध में राजस्व परिषद के पत्र दिनांक 08 जुलाई 2024 के माध्यम से जनपद के नवचयनित लेखपालों को दिनांक 10 जुलाई 2024 को नियुक्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिये गये।

इस सम्बन्ध में आज एन०आई०सी० स्थित सभागार में नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज, मा० सदस्य विधान परिषद द्वारा अपने कर-कमलों द्वारा नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यकम के दौरान तहसील मेरठ के अंकित गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता, तहसील सरधना के ऋषभ जैन, तहसील मवाना के प्रियांशु शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किये गये।

श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा कहा गया कि मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है तथा मा० मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षा का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में लेखपालों का चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से किया गया है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के कारण ही हमें सुयोग्य अभ्यर्थी प्राप्त हुए हैं जो आगे चलकर सरकार की नीतियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, मेरठ, मवाना एवं सरधना, श्री जतिन गोस्वामी, नायब तहसीलदार सरधना, श्री सोहनपाल, नायब तहसीलदार मेरठ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?