ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल में मुकेश कुमार को किया गया सम्मानित
ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल छपरौली में चल रहे दस दिवसीय निः शुल्क योग शिविर का समापन हो गया।
बागपत। ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल छपरौली में चल रहे दस दिवसीय निः शुल्क योग शिविर का समापन हो गया।
इस मौके पर इन इनस्प्रिट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल हिसावदा के प्रबंधक एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका यहां पहुंचने पर ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार आर्य ने ट्रॉफी देकर सम्मान किया। मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों को पोषित करना अत्यन्त आवश्यक है। समूह में रहकर चरित्र व राष्ट्र का निर्माण करना बड़ा कार्य है। बिना किसी आर्थिक सहयोग के ये कार्य बहुत बड़ी बात है। विकसित राष्ट्र की राह आसान हो जाती है जब आप बचपन से बच्चो में संस्कार डालते है। योग व आर्चरी जैसे वैदिक काल की विद्याओं का बागपत की धरती से पुनः उदय होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमें सबको विभिन्न मत-मतान्तरों के साथ समन्वय बना कर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने योग शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी, मेडल व साईकिल देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।