मेरठ

मोटी कमाई के चक्कर में महिलाओं को ठगा

नगर में मोटी कमाई का लालच देकर एक महिला द्वारा महिलाओं के समूह को ठगने का मामला सामने आया है

मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। नगर में मोटी कमाई का लालच देकर एक महिला द्वारा महिलाओं के समूह को ठगने का मामला सामने आया है नगर के मखदुमपुर रोड मोहल्ला चौधरीपुरा की रहने वाली महिला अफसाना पत्नी सोनु ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि लगभग चार महीने पुर्व प्रार्थीनी के मौहल्ले में मवाना निवासी एक महिला आयी और प्राथीनी को अपनी संस्था के द्वारा दस हजार रुपए औरतो को दिये जा रहे है और प्रार्थीनी को महिने की तनख्वाह 6 हजार रू बताकर प्रार्थीनी को लालच दिया लालच में आकर प्रार्थीनी ने अपने मोहल्ले में रहने वाली औरतों की मीटिंग कराकर लगभग 28 औरतो का फोर्म भरा दिया और उक्त महिला ने सभी औरतो से फोर्म भरने के 230 रुपए लिये और प्रार्थीनी से 1300 रुपए लिये। इसके बाद जब प्रार्थीनी जब भी उक्त महिला को फोन करती है तो प्राथीनी को इधर उधर की बात बताती है और जब प्रार्थीनी अपने व सभी औरतो के पैसे वापस करने को कहती तो उक्त महिला उसके साथ गाली गलौच व धमकी देती है। इस बात को लगभग 4 महीने बीत गये है तो सभी मौहल्ले की औरते प्रार्थीनी से अपने पैसे मांगती है क्योकि प्राणीनी को लालच देकर ही शातिर महिला ने प्रार्थनी व सभी औरतो को ठगा है। जिस बजह से प्रार्थीनी के घर में रोज कलेश रहता है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर धोखाधडी करने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है वहीं थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?