रामराज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, संदिग्धों से की पूछताछ
रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
रामराज। रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी है। इस दौरान मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों के जांच की गई। साथ ही वाहन संबंधित सभी कागजात भी चेक किए गए हैं। बता दें कि रविवार को रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें गाड़ियों के कागजात की गहन जांच के अलावा, हेलमेट आदि की जांच पुलिस जवानों द्वारा की गई। बिना हेलमेट वाले दर्जनों वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।दो पहिया वाहनों की रोककर जांच की गई। सभी वाहन मालिकों के नाम एवं वाहन का नंबर पुलिस ने रजिस्टर में नोट किया। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि वाहन जांच का मकसद अपराध को रोकना है साथ ही कम उम्र के युवकों द्वारा ड्राइव और उससे होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकना भी है। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं और बाइक के जरूरी कागजात अपने साथ रखें अन्यथा पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि जांच अभियान क्षेत्र में लगातार चलाया जाएगा।