डॉक्टर का बेटा सकुशल बरामद, 12 दिन से था लापता; अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी के तत्परता से 13 जून की शाम को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो से अपराधियों द्वारा अपरहण किये गए चतरो निवासी डॉक्टर लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास को महज 12 दिन के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया
गिरिडीह एसपी के तत्परता से 13 जून की शाम को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो से अपराधियों द्वारा अपरहण किये गए चतरो निवासी डॉक्टर लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास को महज 12 दिन के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया तो वहीं पुलिस ने अपने सूत्रों के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले 6 अपहरणकर्ताओं को गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ इन अपराधियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त एक ओमनी वन एक देशी पिस्तौल 3 जिंदा गोली, 4 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल सेट सहित अन्य सामान को भी बरामद किया है।
इस संबंध में गिरिडीह एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस अपहरण कांड की घटना को अंजाम देने में महेश कुमार वर्मा सद्दाम अंसारी राजू कुमार वर्मा मोहम्मद मुजफ्फर संजय पासवान एवं संजय राम का हाथ है जो गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि हिना अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ घटना हुई रिकी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता के कर्म में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सद्दाम अंसारी उम्र 25 वर्ष पिता निसार अंसारी, महेश कुमार वर्मा 25 वर्ष पिता ठाकुर महतो, राजकुमार वर्मा 26 वर्ष पिता रामेश्वर महतो, मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी पिता मोहम्मद मुख्तार अंसारी, संजय हजरा उर्फ संजय प्रेमी पिता बलराम हजरा, संजय राम पिता सरजू राम का गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पूर्व से ही आपराधिक इतिहास है।
प्रेस वार्ता के दौरान गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस घटना के तहत तक पहुंचाने एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने में खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, गावां इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, टाउन थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पाचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार नवदिया ओपी प्रभारी दीपक कुमार हीरो दी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।