किसान यूनियन के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक पी 0एन0बी 0मेट लाईफ में गढ रोड मेरठ को ज्ञापन सोपा
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष किसान यूनियन के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक पी 0एन0बी 0मेट लाईफ में गढ रोड मेरठ को ज्ञापन सोपा।
मेरठ। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष किसान यूनियन के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक पी 0एन0बी 0मेट लाईफ में गढ रोड मेरठ को ज्ञापन सोपा। जिसमें किसानों के साथ फ्रॉड किया गया किसान जोगिंदर सिंह पुत्र मानसिंह वी चंद्रवीर पुत्र राम कला निवासी श्यामपुर महल जिला मेरठ जो कि पिछले 6 वर्षों से पॉलिसी चल रहे थे। लेकिन किसानों को बिना बताए पॉलिसी को बंद कर दिया गया वह नई पॉलिसी चालू कर दी गई। जिसमें किसानों का लाखों रुपए गमन किया गया है। इस बारे में किसान पिछले 3 महीने से चक्कर लगा रहे हैं और बैंक इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहा तथा किसानों को गुमराह कर रहे जाए। किसनो की मांग है की जो पुरानी पॉलिसी थी उसको चालू रखा जाए वह नहीं नई पॉलिसी को तुरंत बंद कर दिया जाए।
शाखा प्रबंधक पवन कुमार शर्मा छुट्टी पर होने के कारण शाखा एरिया मैनेजर आशीष त्यागी ने कहा की सभी समस्याओं का समाधान 2 दिन में कर दिया जाएगा।
अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 10 दिन बाद किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर किसान यूनियन के निम्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी जोगिंदर सिंह जिला अध्यक्ष मेरठ मोहम्मद मेहताब मेरठ जिला उपाध्यक्ष सोनवीर सिंह गुर्जर मवाना तहसील अध्यक्ष सलाउद्दीन सैफी कुड़ी कमालपुर चौधरी हो राम सिंह राजवीर कुमार अमित कुमार निवासी श्यामपुर आदि लोग मौजूद रहे।