सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चार ऐसे वांछित चोरों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है जो ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठते थे और ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका ई-रिक्शा चोरी कर लेते थे। जिनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, एक ई-रिक्शा का ढांचा, एक बोतल में नशीला पदार्थ व नौ हजार रूपये की नकदी बरामद हुई है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद मंे अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम व इसमे संलिप्त अपराधियों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हनुमान चैक के निकट से चार अभियुक्तगण सुहैल पुत्र नूर मौहम्मद निवासी संजय विहार काॅलोनी, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर, आमिर पुत्र इरफान निवासी गणपति विहार थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर, सुहैल पुत्र अहसान निवासी शेरपुर थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफफरनगर व अय्यूब पुत्र गफफार अहमद निवासी स्मार्ट सिटी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर को गिरफतार किया है। जिनसे एक ई-रिक्शा संख्या यूपी 11 बीटी-3620, एक अन्य ई-रिक्शा का ढांचा, एक मोटरसाईकिल संख्या एचआर 03 एक्स-1622, एक बोतल में नशीला पदार्थ व नौ हजार रूपये नगद बरामद हुए है। पुलिस ने गिरफतार अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
सहारनपुर
Trending