बालैनी क्षेत्र के मविकला गाँव में ग्राम पंचायत सचिवालय में टीकाकरण कर रही एएनएम से हिस्ट्रीशीटर ने अभद्रता की विरोध करने पर टीकाकरण रजिस्टर फाड़ा
बालैनी। बालैनी क्षेत्र के मविकला गाँव में ग्राम पंचायत सचिवालय में टीकाकरण कर रही एएनएम से हिस्ट्रीशीटर ने अभद्रता की विरोध करने पर टीकाकरण रजिस्टर फाड़ दिया। पीड़ित एएनएम ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है।
क्षेत्र के मविकला गाँव मे एएनएम अनिता वर्मा ग्राम पंचायत सचिवालय में बच्चो व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर रही रही थी। तभी वहां गाँव का हिस्ट्रीशीटर इंद्र आ गया और एएनएम और आशाओं के साथ अभद्रता करने लगा। एएनएम ने इसका विरोध किया तो उसने टीकाकरण रजिस्टर फाड़ दिया और धमकी दी कि अगर यहाँ काम करना है तो उसके हिसाब से काम करना होगा। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग वहां से भाग गए। पीड़ित एएनएम ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है। इस बारे में बालैनी थानाध्यक्ष साक्षी सिंह का कहना है कि तहरीर आई है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी