देश

74 साल के हुए पीएम मोदी, सीएम योगी समेत विपक्षी नेताओं ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम 74 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम 74 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी को बधाई दी।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्राण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है। आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है।”
उन्होंने आगे लिखा, “देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है। आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।” वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने पोस्ट कर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।”

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर लिखा, “विश्व के लोकप्रिय राजनेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! आपने गरीब, युवा, महिला और किसान के समग्र विकास के लिए जो दूरदर्शी सोच और समर्पण दिखाया है, उससे अंत्योदय का सपना साकार हुआ है एवं आपके नेतृत्व में ही हम सब विकसित व श्रेष्ठ भारत बनाने की ओर अग्रसर हैं। आपके नेतृत्व में देश प्रगति की नई ऊंचाइयों को दिन प्रतिदिन प्राप्त कर रहा है। आपका दृढ़ संकल्प और प्रेरक नेतृत्व हमें आत्मनिर्भर, सशक्त और उज्ज्वल भविष्य की ओर निरंतर प्रेरित करता है। काशीपति बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों तथा इसी प्रकार हमारा मार्गदर्शन करते रहें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?