6 दिन पूर्व एक सेल्समेन का उसके ही साथी ने अपहरण किया
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में 6 दिन पूर्व एक सेल्समेन का उसके ही साथी ने अपहरण किया और परिजनों से ₹3 लाख की मांगी फिरौती न देने पर युवक की किडनी बेचकर पैसा जुटाना की बात कही थी।
बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में 6 दिन पूर्व एक सेल्समेन का उसके ही साथी ने अपहरण किया और परिजनों से ₹3 लाख की मांगी फिरौती न देने पर युवक की किडनी बेचकर पैसा जुटाना की बात कही थी। अपहरण किए गए युवक शहजाद का शव बड़ौत रेलवे गोदाम के पास पड़ा मिला पुलिस ने शहजाद के साथी सूरज को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिससे परिजन संतुष्ट नहीं थे और गुस्साए परिजनों ने आज बड़ौत शहर के दिल्ली अड्डा और छपरौली चुंगी पर धरना प्रदर्शन करते हुए घटनाक्रम में शामिल अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ ने जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
पूरा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है जहां 6 दिन पूर्व शहजाद नमक सेल्समेन का अपहरण किया गया अपहरण के बाद फोन पर उसके परिजनों से ₹3 लाख की फिरौती की मांगी गई। पैसे ना मिलने पर शहजाद की किडनी बेचकर पैसा कमाने की बात कही गई जिससे परिजन बेचैन हो उठे और पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की पुलिस शहजाद की तलाश करी रही थी कि सोमवार की शाम को उसका शाहू रेलवे गोदाम के पास लहूलुहान हालात में पड़ा मिला उसके दोस्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया के लेनदेन के विवाद में उसने अपने दोस्त की हत्या की थी परिजनों को जब घटना के खुलासे का पता चला तो उन्होंने हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया परिजनों का कहना है कि अपहरण कर हत्या में करीब पांच लोग शामिल हैं लेकिन पुलिस अन्य आरोपियों का बचाव कर रही है और सिर्फ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार जेल भेज कर अपनी पीठ थप थाप रही है। गुसाई परिजनों ने आज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ौत शहर की छपरौली चुंगी और दिल्ली अड्डे पर भीषण हंगामा प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया दोनों तरफ हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। वही कई महिला बेहोश होकर भी गिर गई जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घंटे की पुलिस की मिन्नत के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने तीन दिन के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया। सीओ विजय चौधरी ने परिजनों को घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।