मेरठ

31 अगस्त तक अनुग्रह राशि योजना को किया गया विस्तारित-उप श्रमायुक्त

उप श्रमायुक्त उ0प्र0 मेरठ क्षेत्र, मेरठ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर पजीकृत श्रमिको हेत्तु अनुग्रह राशि योजना प्रारम्भ संचालित है।

मेरठ। उप श्रमायुक्त उ0प्र0 मेरठ क्षेत्र, मेरठ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर पजीकृत श्रमिको हेत्तु अनुग्रह राशि योजना प्रारम्भ संचालित है। योजना के अन्तर्गत दिनांक 26 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 के माध्य ई-श्रम कार्डधारक के दुर्घटना में दिव्यांग होने अथवा आकस्मिक निधन होने की स्थिति में निम्नानुसार लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना के अन्तर्गत ई-श्रम कार्डधारक की मृत्यु होने पर उनके आश्रिता को रूपये दो लाख, दोनों आंखों, दोनों हाथों, दोनों पैरों, एक हाथ और एक पैर, एक आख एवं एक पैर में आई ऐसी दिव्यांगता जिसकी रिकवरी सम्भव न हो, को रूपये दो लाख तथा एक हाथ एक आख एक पैर जिसकी क्षति की रिकवरी सम्भव न हो, को रूपये एक लाख की सहायता राशि दी जायेगी।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उ०प्र० असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, लखनऊ द्वारा दिनाक 26 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य ई-श्रम कार्डधारक की दुर्घटना में मृत्यु अथवा विकलांगता की स्थिति में दावों/आवेदन पत्रों को प्राप्त करने तथा जिलाधिकारी के स्तर से स्वीकृत करने हेतु अनुग्रह राशि योजना को दिनांक 31 अगस्त 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है।

योजना के अन्तर्गत ई-श्रम कार्डधारक की मृत्यु की स्थिति में मृतक के आश्रित दावाकर्ता का आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु के कारण का चिकित्सक प्रमाण पत्र, प्राथमिकी अथवा पंचनामा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा दावाकर्ता के नाबालिग होने की स्थिति में जिला न्यायालय द्वारा निर्गत संरक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दिव्यांगता की स्थिति में दावाकर्ता का आधार कार्ड, ई श्रम पंजीयन कार्ड, अस्पताल का डिस्चार्ज प्रमाण पत्र जो दुर्घटना के कारण दिव्यागता स्पष्ट करता हो तथा सक्षम प्राधिकारी सी०एम०ओ० द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निर्गत यूडीआईसी (यूनिक दिव्यांगता पहचान पत्र) प्रस्तुत कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु समस्त मूल अभिलेख एवं उनका एक स्वप्रमाणित सेट उप श्रमायुक्त, श्रम भवन, बेगमब्रिज रोड, मेरठ के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में अथवा दूरभाष नम्बर 0121-2663622 सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?