प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव के भतीजे रणजीत यादव पर लगा आरोप। रणजीत यादव के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट।
समाजवादी पार्टी की विधायक विजय यादव के भतीजे रणजीत यादव पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। रिपोर्ट मऊ सरइयां की रहने वाली ननकी पाल ने दर्ज कराई। ननकी पाल का कहना है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने,मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में उन्होंने रंजीत यादव के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि उसकी ज़मीन पर रंजीत यादव जबरदस्ती कब्जा कर रहा है और रंजीत यादव अपने कुछ साथियों के साथ जबरन उनकी जमीन खाली कराने के लिए धमकी देकर गए। महिला ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। रंजीत ने धमकी दी कि तुम्हें यह जमीन खाली ही करनी पड़ेगी वरना तुम्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े भी फाड़ ए गए हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
वही रंजीत यादव ने भी कैंट थाने में तहरीर दी है और कहा है कि महिला के आरोप झूठे हैं।सपा विधायिका विजमा यादव का कहना है कि कहीं सालों से यह जमीन उसके भतीजे के नाम है और महिला जबरन उस जमीन पर दीवार बनवा रही है। मेरा भतीजा प्लॉट पर महिला का विरोध करने गया था। पुलिस को रंजीत ने तहरीर दी है पर अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। विजमा यादव का कहना है कि पुलिस पहले कागज देख ले जमीन महिला की है तो वह अपना कागज पेश करें। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।