आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कल शनिवार को पंजाब के खन्ना में कहा था कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और एक चंडीगढ़ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP इन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. केजरीवाल ने आज पंजाब के तरनतारन जिले में जनसभा में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. INDIA गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस पहले ही पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है.
राहुल गांधी ने रायपुर में गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद यात्रा जिले में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई. गांधी चौक पर कांग्रेस नेताओं और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे और जब यात्रा आगे बढ़ी तो लोग राहुल गांधी के साथ चल दिए. पूर्व अध्यक्ष राहुल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश पार्टी प्रमुख दीपक बैज और विधानसभा में विपक्ष के नेता चरण दास महंत के साथ खुली जीप में सवार थे. कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने रायपुर में बताया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ओडिशा से गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायगढ़ पहुंची थी और 2 दिन के विराम के बाद रविवार दोपहर को यह फिर से शुरू हो गई.
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मिली शिकस्त के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. यह यात्रा गुरुवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर रायगढ़ जिले में रेंगालपाली जांच चौकी से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था और राहुल गांधी ने वहां एक जनसभा को संबोधित भी किया था. इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी के दो सूत्रीय कार्यक्रम हैं- पहला, अन्याय को बढ़ावा देना और दूसरा, नफरत तथा हिंसा फैलाना. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ, क्योंकि उनकी जाति घांची को गुजरात की बीजेपी सरकार ने 2000 में ओबीसी वर्ग में शामिल किया था. राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 फरवरी को झारखंड में प्रवेश करने से पहले रायगढ़, कोरबा, सक्ती, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.