मेरठ
Trending

18 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को वोटर id बनाने का फार्मूला बताएं

मवाना मेरठl भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के निर्देशन में मवाना तहसील के उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव तथा ए एस इंटर कॉलेज मवाना के प्रधानाचार्य एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ0मेघराज सिंह ने एएसपीजी कॉलेज मवाना लक्ष्मी देवी कन्या महाविद्यालय मवाना मैं अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर जिन छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैl उन्हें फॉर्म 6 किस प्रकार भरना है तथा उसके लिए किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता हैl

किस प्रकार छात्र-छात्राएं अपने घर से ही अपने मोबाइल के द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम अंकित कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से डॉक्टर मेघराज सिंह ने समझाया उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि ऑनलाइन वोट बनाना हमारी क्यों प्राथमिकता है तथा हम महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में जा जाकर छात्र-छात्राओं को वोट बनाने के लिए क्यों प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि प्राय यह देखा गया है की छात्राओं की 18 साल आयु पूर्ण होने के उपरांत भी मां-बाप वोट नहीं बनवाते हैं, क्योंकि वह सोचते हैं कि कुछ दिन बाद लड़की की शादी हो जाएगी इसका वोट वहीं पर बन जाएगा जबकि यह पूर्णतया गलत हैl

18 साल की आयु पूर्ण होते ही आपको अपने वोट को बनवाना है तथा अपने मताधिकार का लोकतंत्र के निर्माण में उपयोग करना है इस कारण सर्वप्रथम विद्यालयों एवं महाविद्यालय से प्रारंभ किया जा रहा है आपको ऑनलाइन तकनीकी के द्वारा वोटर बनाने के लिए इसलिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे आप अपने वोट के बारे में यह भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे की वोटर लिस्ट में आपका नाम अंकित हुआ है या नहीं यह सब जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आपको प्राप्त होती रहेगीl

साथ ही प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय में कैंप के माध्यम से भी वोट बनवाने के लिए समस्त प्राचार्य को पत्र जारी करने की बात कही हैl ऑनलाइन माध्यम से वोट बनाने की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह था साथ ही उन्हें यह भी प्रेरणा दी गई की जो छात्र-छात्रा अधिक से अधिक लोगों के वोट बनाने में सहयोग करेगा उसे जिलाधिकारी तथा उप जिला अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगाl

उसे महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य को भी प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा अंत में डॉक्टर मेघराज सिंह स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने ए एस पीजी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार व लक्ष्मी देवी कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शक्ति साहनी का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के कार्य में अपना अमूल्य योगदान दियाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?