मेरठ
Trending

18 दिन बाद भी किशोरी को बरामद नही किया कश्यप समाज भारी आक्रोश

बहसूमा। क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से बीते 19 नवंबर को एक नाबालिक लड़की को चार व एक अज्ञात युवक बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई न करने के चलते कश्यप समाज के लोगों ने थाना पर आकर पुलिस का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। परिजन व समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि नाबालिक किशोरी को लगभग 18 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 8 दिसंबर तक किशोरी को बरामद नही किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा गया तो थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेगे।

बताते चलें कि बीते 19 नवंबर को अकबरपुर सादात से थाना फलावदा क्षेत्र के गांव चांद समद निवासी शुभम पुत्र मनोज, गौरव पुत्र मनोज चंद, मनोज पुत्र अज्ञात, पवित पुत्र अज्ञात तथा बाईक चालक नाम पता अज्ञात एक नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। परिजनों ने सभी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के 18 दिन बाद भी किशोरी को बरामद नही किया गया है। जिसके चलते मंगलवार को कश्यप समाज के सैकड़ों की संख्या में थाना बहसूमा के परिसर में पहुंचे और वहां पर मौजूद सीओ मवाना आशीष शर्मा व थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।

परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी न किशोरी को को बरामद किया है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा गया है। आक्रोशित लोगों को सीओ मवाना आशीष शर्मा ने दो दिन का समय देते हर संभव कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उसके बाद कश्यप समाज के लोग दो टूक कहा कि यदि दो दिन अन्दर नाबालिक किशोरी को बरामद नही किया गया तो थाने के अंदर आकर घेराव कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेगे।

सीओ मवाना आशीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार को निर्देश दिये हैं कि वह जल्द से जल्द ही नाबालिक किशोरी को बरामद कर आरोपित को जेल भेजा जाये। उन्होंने परिजन व कश्यप समाज के लोगो को दो दिन के अंदर मामले का निपटारा किये जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विजयपाल कश्यप, कपिल, राजेंद्र सिंह कश्यप, पवन कश्यप, महेश कश्यप, राजेन्द्र, मुकेश कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, बाबूराम कश्यप, प्रेम कश्यप, राजू कश्यप, सोनू कश्यप, महकार कश्यप, नरेंद्र मास्टर आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?