18 अमीरों ने क्रिप्टो करेंसी से विदेश में खरीदी संपत्ति, दुबई में खरीदने पर खुला राज
उत्तर प्रदेश के धन्नासेठ दुबई और सिंगापुर में करोड़ों की संपत्तियां खरीद रहे हैं। इनकी खरीद और खरीद में इस्तेमाल रकम उनके आयकर रिटर्न में दर्ज नहीं पाई गई हैं। आयकर विभाग और ईडी की जांच में पता चला।
उत्तर प्रदेश के धन्नासेठ दुबई और सिंगापुर में करोड़ों की संपत्तियां खरीद रहे हैं। इनकी खरीद और खरीद में इस्तेमाल रकम उनके आयकर रिटर्न में दर्ज नहीं पाई गई हैं। आयकर विभाग और ईडी की जांच में पता चला है कि यह रकम क्रिप्टोकरेंसी में अदा की गई और सारा खेल चाइनीज एप के जरिए छोटे-छोटे देशों में स्थापित क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए हुआ। दोनों विभागों ने अब तक क्रिप्टो की शक्ल में 700 करोड़ रुपये देश से बाहर जाने की सूचना हासिल कर ली है। इसमें 170 करोड़ रुपये अकेले कानपुर के हैं। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा से भी यह खेल हुआ है।
टैक्स लगने पर जांच से खुला पुराना खेल एक अप्रैल 2022 को सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर 31 फीसदी टैक्स लागू कर दिया। डेढ़-दो महीने में ही अचानक क्रिप्टो कारोबार तेजी से नीचे आ गया। आयकर विभाग ने क्रिप्टो करेंसी के दोनों भारतीय एक्सचेंजों की पड़ताल की। इसमें पता चला कि 80 फीसदी क्रिप्टो निवेशकों ने भारतीय एक्सचेंजों से नाता तोड़ लिया है। क्या वे निवेशक क्रिप्टो कारोबार से ही अलग हो गए या महज एक्सचेंज छोड़े? इस सवाल का जवाब तलाशने में दोनों विभागों को चौंकाने वाले तथ्य मिले।