मेरठ
Trending

172 वे दिन डीएम के आश्वासन पर धरना 35 दिन के लिए स्थगित

 

बहसूमा। 172 दिन से मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे किसानो को डीएम मेरठ दीपक मीणा तथा एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के आश्वासन पर किसानों ने 35 दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया। किसानों का कहना है कि जब तक किसानों का वाजिब मुआवजा नहीं मिलता है उसके बाद दोबारा धरने पर बैठ जाएगे। बताते चले की एनएच 119 हाईवे पर नेशनल हाईवे में भूमि अधिग्रहण की थी। जिसमें सरकार द्वारा कम मुआवजा मिलने पर किसान आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए थे। जिस पर किसानों ने कई बार डीएम मेरठ से मिलकर बातचीत भी की थी। लेकिन मामला हल नहीं हुआ है।

किसानों ने इस मामले में ट्रैक्टर रैली भी निकली थी कई बार उच्च अधिकारियों से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर समस्या का हल निकालने की बात की थी किसान नेता कपिल अहलावत कैप्टन सुभाष चौधरी ने कहा कि मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम मेरठ दीपक मीना से मिलकर किसने की की गई भूमि अधिकरण का समर्थन मूल्य नहीं दिया गया।

जबकि अन्य किसानों को अच्छे रेट दिए गए कुछ किसानों को उन्हें वाजिब भूमिका मुआवजा नहीं दिया गया उनका कहना है कि डीएम मेरठ में उन्हें आश्वासन दिया है कि कि वह जल्द ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकाल दिया जाएगा जिसके लिए आप धरना को समाप्त कर दो उनके आश्वासन पर एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के कहने पर 35 दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया उनका कहना है कि यदि 35 दिन के अंदर उन्हें वाजिब मुआवजा नहीं मिला तो दोबारा धरने पर बैठ जाएंगे धरने के दौरान मुख्य रूप से कपिल चाहल, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह चाहल, प्रवेश चौधरी, मोनू चाहल, जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार, सुभाषचन्द, सुरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, मनीष, योगेंदर, महकार सिंह, हरेंद्र चहल, पप्पू जैनर, मूलचंद सैनी, मुखिया, राजकुमार, बबलू, प्रवेश जेनर, दिनेश कुमार, राहुल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?