मुजफ्फरनगरराज्य
Trending

16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत की अपील

मुजफ्फरनगर : देश में किसानों के प्रति चल रही सरकार की हठ धर्मिता को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा सरकार को जगाने के लिए 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है जिसके चलते मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है ग्रामीण भारत बंद को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीण भारत बंद का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा किया गया है जिसमें किसान, मजदूर, दुकानदार, ड्राइवर और फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों से अपील की गई है। इसके साथ ही किसानों से भी कहा गया है कि वह एक दिन खेत में काम ना करें। जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 9 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं जिस पर किसान अपनी मीटिंग करेंगे। लगभग 2 घंटे का ग्रामीण भारत बंद रहेगा जिसमें मुजफ्फरनगर में यह पॉइंट चिन्हित किए गए हैं
1- ब्लॉक खतौली के लिए नेशनल हाईवे 58 नावला की कोठी पर
02- जानसठ ब्लॉक में खतौली तिराहा।

03- मोरना ब्लॉक पर भोपा पुल।

04- चरथावल ब्लॉक में नहर पर।

05- पुरकाजी ब्लॉक में फलौदा कट।

06- शाहपुर ब्लॉक में ब्लॉक पर।

07- बुढ़ाना ब्लॉक में बाय वाला चौकी पर एवं फुगाना।

08- सदर ब्लॉक में बाग्गोवाली चौराहा।

09- बघरा ब्लॉक में जग्गाहेड़ी टोल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?