मुजफ्फरनगर
Trending

1 अक्टूबर 2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ” स्वच्छता अभियान ” कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया

मुजफ्फरनगर। 1 अक्टूबर 2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ” स्वच्छता अभियान ” कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। शारदेन स्कूल के सभी छात्रों ने, अध्यापकों ने एवं अभिभावकों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर सहारनपुर श्री ऋषिकेश भास्कर यशोद जी, असिस्टेंट कमिश्नर श्री सुरेंद्र राम जी, एस०डी०एम० श्री परमानंद झा , सी०डी०ओ० श्री संदीप भंगिया (IAS), सी०एम०ओ०, तहसीलदार मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। शारदेंन स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का स्कूल बैंड द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमडीए के ऑफिस में कमिश्नर द्वारा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा करने के उपरांत श्रमदान कर वृक्षारोपण किया गया।

उपस्थित छात्रों को व सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हमें अपने भारत को स्वच्छ रखना चाहिए। वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वस्थ रह सके। प्रत्येक दिन एक घंटा श्रम करना अनिवार्य है कि शपथ दिलवाकर किया गया। महात्मा गांधी जी की याद में छात्रों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम तथा ताकत वतन की हमसे है, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शारदेन स्कूल के छात्र मान्या जैन, आराध्या त्यागी, आरना यादव, गौरंगी शर्मा, अन्वी गुप्ता, अदिति गोयल, मिस्टी बंसल , वेदनशी सादीयां, शिफा, विराज शर्मा, हर्षित, ईशान, अक्षिता , आमना ,अनन्या, एंजेल,नंदिनी इन सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगीत के द्वारा अपनी भूमिका निभाई।

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
मुख्य अतिथि सीडीओ मुजफ्फरनगर श्री संदीप भगिया जी ने सभी से आग्रह किया कि हमें भी अन्य देशों की भांति अपने देश को स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए व शपथ ली कि हम हर दिन श्रमदान अवश्य करेंगे।

एसडीएम मुजफ्फरनगर श्रीमती निकिता शर्मा जी ने कहा कि मुझे अच्छा लगा जो बच्चे इससे संबंधित प्रोग्राम करते हैं। शारदेन स्कूल ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी छात्रों के द्वारा कम्युनिटी से संबंधित कार्य किया जा रहा है जब इस तरह का काम करेंगे तभी आगे जाकर अपने जीवन में सफल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता चल रही है स्कूल के थॉट पर अच्छा लगता है जब हम टारगेट बडा लेंगे तब ही हम अचीवमेंट करेंगे और हमें अपने जीवन में अच्छा लगेगा। शारदेन विद्यार्थियों के द्वारा कंपनी गार्डन जैसी बड़ी जगह पर साफ सफाई करके सभी लोगों को यह मैसेज दिया कि स्वच्छता हम सब के लिए बहुत जरूरी है जिस तरह महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में संघर्ष किया उसी तरह से हम सबको भी अपने जीवन में संघर्ष करके आगे बढ़ना पड़ेगा। उन्होंने शारदेन विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उनका भविष्य में अपने देश को ऊपर उठाना उसकी रक्षा करना, उसको स्वच्छ रखना और उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए प्रेरित किया।स्वच्छता एक बहुत अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि यह सबके अच्छे चरित्र को दिखाता है।

शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी के द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। और जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने परिवेश की भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। जब हमारा पूरा परिवेश साफ रहेगा तो नतीजन देश भी साफ रहेगा और इस प्रकार एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ कर सकते हैं।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा अभिभावको एवं छात्रों को संदेश दिया गया कि हमें बच्चों में छोटे समय से स्वच्छता संबंधी आदतें डालनी चाहिए, क्यों कि वे देश के भविष्य हैं और एक अच्छी आदत देश में बदलाव ला सकती है। जिस देश के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ होंगे उस देश को आगे बढ़ने से कोइ नहीं रोक सकता। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?