मवाना, मेरठ। ग्राम अटोरा पीड़ित ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया पीड़ित ने उधर 36000 रुपए लिए थे लेकिन अपना 30 गज का टुकड़ा गिरवी रख दिया था गिरवी रखने वाले व्यक्ति ने धोखे से बैनामा करा लिया थाना मवाना जिला मेरठ का रहने वाला एक मजदूर व्यक्ति है। जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है परिवार को चलाने वाला केवल प्रार्थी ही एकमात्र सहारा है। प्रार्थी ने अपने भाई मुकेश कश्यप पुत्र ज्ञानचन्द कश्यप निवासी ग्राम अटोरा से करीब 3 वर्ष पूर्व अंकन 36000/- रुपये किसी कारणवश उधार ले लिये थे जिसके बदले में प्रार्थी ने अपने रहने वाली जमीन को गिरवी रख दिया था जो कि मात्र 30 वर्गगज जमीन है। और प्रार्थी के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उपरोक्त भाई ने प्रार्थी से जो जमीन गिरवी रखवाई थी उसका बैनामा जबरन करा लिया है। जिसका प्रार्थी को पता नहीं चला है उपरोक्त रकम में से प्रार्थी ने अंकन 32000/- रुपये भी चुका दिये है परन्तु फिर अब उपरोक्त भाई प्रार्थी से 7 प्रतिशत ब्याज की दर से कुल अंकन 50000/- रुपये के लिये कहता है जिसको देने के लिये प्रार्थी तैयार भी हो गया और कहा कि मेरी बेटी की शादी हो जाने दे मैं तेरे ब्याज सहित रुपये लोटा दूगां। परन्तु प्रार्थी से फिर भी विपक्षी भाई दिनांक 28-09-2023 की रात करीब 11 बजे प्रार्थी के साथ उक्त 30 वर्गगज जमीन को खाली करने के लिये जबरदस्ती करते हुए प्रार्थी व उसके परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें प्रार्थी को गंभीर चोटे मौके पर मौजूद है जिसमें प्रार्थी की जान भी जा सकती थी। प्रार्थी थाना मवाना मे भी गया था परन्तु प्रार्थी की कोई सुनवाई नही हुई है। प्रार्थी को लगी चोटे से काफी दर्द हो रहा हें थाना प्रभारी मवाना ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कर कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.