मुजफ्फरनगर
Trending

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया

 

दिनांक 30.03.2024, दिन शनिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि प्रेरक जैन, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्ष रीटा दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वार्षिक परीक्षाफल वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेरक जैन, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, विजय पंवार, अमित धीमान, रूपेश कुमार, शुभम कुमार, अमरीश कुमार, मनोज त्यागी, पिंकी सहरावत, नेहा पाल, अजीत सिंह, सचिन कश्यप, नितिन बालियान, सतकुमार, राधेश्याम, मनोज कुमार, सुरेखा, रीना चौहान, पुनिता डबराल, रजनी शर्मा, इन्दु सहरावत, शालिनी करोडी, आयुषी कौशिक, बबीता अग्रवाल, शिखा चौधरी, चीनू शर्मा, जोली शर्मा, अमिषा रूहेला, एकता तोमर विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया तथा प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया उपस्थित रहें।

सर्वप्रथम अपनी-अपनी कक्षा के शैक्षणिक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि प्रेरक जैन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया तथा कक्षा अध्यापकों के द्वारा अवार्ड तथा प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा-11 तक शैक्षणिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ज्ञानवी, राधे कश्यप, अविराज, दिव्या, हामिद, शिदरा, अनंत कुमार, अदिति, अवन्तिका, अर्पित, अवनी, आकाश, अंशिका, इच्छा, अनुसिंह, अंशु।

शैक्षणिक में ही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आरव सहरावत, कनक, दृष्टि, लविश कुमार, शुभ कुमार, आलिशा, अविका चौधरी, अक्ष, साहिल, अभिजीत, वर्तिका, हर्षित गुप्ता, निवेदी, उदित कुमार, भावना, पलक।
शैक्षणिक में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रियांशु, आरवी चौधरी, अंशी, पीहू, पार्थ, आमना, आशविका, शिवांश, अक्षिता पहाडवाल, आराध्या, नव्या रानी, मोनिष, आराध्या चौधरी, अन्जू, अफ्शा, आंचल।

शालीनता एवं संस्कार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभिभावक एवं अध्यापकों द्वारा प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निम्न प्रकार है – प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अविनय धीमान, आरवी चौधरी, कुंज, दिनेश, माहिन, अध्ययन, रिफत, अरनव कुमार, अदिति, संतोषी, अदिबा, रिया पाल, शिया, आराध्या चौधरी, अन्जू, प्रेरणा, रचना।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वर्णिका नायक, बरीरा, ओम सैनी, अलीना, वंश, क्रिषपाल, आराध्या धीमान, हरगुन, अक्षिता सहरावत, आराध्या, उम्मेहनी, कनक, अंशिका शुक्रालिया, राधिका, वंश कुमार सैनी, मुस्कान।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुभान, कनक, अलीना, दिव्या, आदित्य, वेदांत, दृश्यम सैनी, अंश, पूर्वी पाल, अर्पित, पीयूष, कार्तिक, कार्तिक, निवेदी, जानह्वी, चित्रा सैनी, अरूण।

सत्र 2023-24 में अपनी-अपनी कक्षा में सर्वोच्च उपस्थिति देने वाले विद्यार्थियों को भी प्रधानाचार्य, अतिथि तथा अध्यापकों द्वारा प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी अनवी, ईशान, अवन्या, अभिनव, काव्या, इस्मा, अवनी, शिवम, अवन्तिका, साहिल, अनुश्री, इशू, कनक, शगुन, दिव्याश, तनु, चित्रा सैनी, आंचल।
उपस्थिति में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्रेयांश, अनविश जैद, दीपान्शु, काव्या, देव, आरव, अनन्त, प्रियांशी, मोहित, आराध्या, कनिका, अनन्त करोडी, यश, अर्स खान, अन्जू, अनु, अंशु।उपस्थिति में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ज्ञानवी, राधे, मनु, अभिनव, पार्थ, शिदरा, शगुन, जीनत, सोम्या, आरूही, कार्तिक, अनोखी, उर्वशी, मानवी, पलक।

इसके अतिरिक्त समय-समय पर विद्यालय में करायी गयी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता जैसे- हिन्दी श्रुतिलेख, अंग्रेजी श्रुतिलेख, सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता, कविता मंचन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मैथ क्विज, टेबिल प्रतियोगिता, श्रुतलेख प्रतियोगिता में टॉप-10 रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र तथा मेडल देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में अतिथि प्रेरक जैन एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने विद्यार्थियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नये सत्र 2023-24 के 01 अप्रैल से प्रारम्भ की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?