छपरौली। नगर स्थित विजड़म पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श करते हुए, अपने जीवन व कार्य शैली में हिन्दी का प्रयोग करने कर जोर दिया गया। इस अवसर पर आमन्त्रित कवियों द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए हिन्दी के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डाला गया।
अतिथि के रूप में आमन्त्रित प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रवेन्द्र खोखर ने कहा आज विश्व में हिन्दी और हिन्दूस्तान की पताका लहरा रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंगपाल आर्य, अतिथि प्रवेन्द्र खोखर और संचालन प्रताप आर्य ने किया। कवि के रूप में समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, मा० योगेन्द्र सरोहा, मा० अमित कुमार हुड्डा, मा० पुनीतसरोहा, मा० संदीप मलिक, मा० सोनू चौहान, मा० सुनील कुमार आर्य, मा० शक्तिधर शर्मा व अजय कुमार रूहेला, मनोज शर्मा, उत्सव सरोहा, चिराग सरोहा, मा० राकेश सरोहा आदि उपस्थित रहे।