शामली
Trending
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
कस्बे के सलेमपुर रोड पर चार दिन पूर्व हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था।
कांधला। कस्बे के सलेमपुर रोड पर चार दिन पूर्व हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। मोहल्ले के लोगों ने युवक को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक युवक के शव को दफना दिया है।
कस्बे के सलेमपुर रोड पर एक दर्जन से भी अधिक मकानों के ऊपर को हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। कई बार बस्ती के लोगो के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को शिकायत करते हुए हाई टेंशन लाइन को मकानों के ऊपर से हटाए जाने की मांग की जा चुकी है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। चार दिन पूर्व सलीम ठाकुर का बीस वर्षीय पुत्र बिलाल अपने मकान की छत पर किसी कार्य से गया था। इसी बीच युवक मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। मोहल्ले के लोगों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। पीड़ित युवक का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की रात्रि में युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने के चलते युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह परिजनों ने मृतक युवक के शव को गमगीन माहौल में दफना दिया है।