हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरना पेट्रोल पंप के बराबर से एक मामला आया प्रकाश में मौत की दावत दे रहा हाई टेंशन लाइन का पोल टूटने के कारण लटका है एक हरे भरे पेड़ के सहारे पेड़ में भी करंट उतरने का बना हुआ है खतरा विद्युत विभाग की अनदेखी आ रही सामने लटका हुआ है बिजली का खंभा किसानों की फ़सल में हो सकता है भारी नुकसान विभाग की लापरवाही आ रही है सामने हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा ईख की फसल जिसमें चल रही कटाई खंबा गिरने से हो सकता है बड़ा हादसा स्थानीय लोगों का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही लटके हुए बिजली के खंभे से हादसों का डर बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लटके हुए पोल को करीब 5 माह से ऊपर गुज़र गए मगर विभाग के कानों पर जू तक नहीं चल रही शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग सुनवाई करने को तैयार नहीं शिकायत करने का मामला समाधान दिवस तक भी जा पहुंचा मगर किसी ने इसे दुरुस्त करने की जहमत तक नहीं उठाई।
मामला थाना सिंभावली क्षेत्र के भरना पेट्रोल पंप के बराबर का है।जहां पर स्थानीय लोगो ने लगाएं विद्युत विभाग पर संगीन आरोप कहां की समस्या कॉफी ज्यादा पुरानी है, 1076 व 1912, पर शिकायत भी कराई और नजदीकी पावर हाउस पर जाकर बताइ गई मगर कोई सुनने को तैयार नहीं।जिनको आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं खंबे की क्या है स्थिति पर बिजली कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली पोल को दुरुस्त करना भी उचित नहीं समझा बिजली का खंभा लटका हुआ है।
लोगों का कहना है कि टूटा खंभा कभी भी गिर सकता है और बरसात में पेड़ पर भी करंट उतरने का खतरा रहता है जिसके कारण हो सकता है बहुत बड़ा हादसा लेकिन समस्या का निदान नहीं किया गया। ऐसा लगता है जैसे विद्युत निगम के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं,