सरधना (मेरठ)। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को तहसील दिवस में उच्च अधिकारियों से जनहित की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मिला।
जिसमें मेरठ- ईकड़ी संपर्क का लिंक रोड बनवाने, लोकप्रिय रोड मुख्य मार्ग बनवाने, मंडी समिति की टूटी दीवारों के बनवाने व लोकप्रिय रोड पर सड़क की और झुके हुए सूखे हुए पेड़ों को निकलवाने, कॉलोनी स्थित बच्चा शमशान का सौंदर्यकरण व बाउंड्री कराने, सरधना देहात में नगर पालिका द्वारा दो सफाई कर्मचारी नियुक्त कराने, सरधना नगर से सटी हुई कॉलोनियों को सरधना नगर में जोड़ने सीमा विस्तार के संबंध में ज्ञापन दिया।
इस मौके पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया इन समस्याओं के बारे में पिछले कई वर्षों से लगातार संबंधित सभी अधिकारियों को लिखित व मौखिक अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है अगर इन समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं होता तो संस्था भूख हड़ताल आमरण अनशन पर बैठने को तैयार है। इस मौके पर सचिव जाहिद कुरैशी, प्रमोद विश्वकर्मा, मनीष, आबिद, गुड्डू, अधिकारियों से मिले जिसमें अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण की बात कही ।