“हम ऐसी चीज़ों को बर्दाश्त नहीं कर सकते”, बड़े भाई तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर बोले तेजस्वी

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। उन्होंने तेजप्रताप यादव को उनके आचरण को लेकर 6 साल के लिए निष्कासित किया है। इस पर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तेजस्वी ने कहा कि हम ऐसी चीज़ों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

“हम बिहार के प्रति समर्पित”
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें यह सब चीज ना तो अच्छा लगता है ना हीं हम बर्दाश्त करते हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। बिहार के प्रति हम समर्पित हैं और हम जनता के दुख सुख में हम भाग ले रहे हैं। जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं। हम नेता विरोधी दल हैं, जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है राजनीतिक जीवन में निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के फैसले और निर्णय लेने का अधिकार है। वह अपना निर्णय खुद ले सकते हैं।

राजद नेता ने आगे कहा कि लालू यादव दल के नेता है इसपर उनकी जो भावनाएं थीं उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है वह सही निर्णय है। हम ऐसी चीजों को पसंद करते हैं ना ही बर्दाश्त करते हैं। वो अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई कुछ भी करने से पहले नहीं पूछता। मुझे मीडिया के ज़रिए ही इस बारे में पता चला है। “