राज्य
Trending

स्वीप शामली ने लगाया वीआरसी का शतक

सहजता और सजगता से युवा करें लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहनः डीएम

शामली। शहर के आरके पीजी कालेज में गुरुवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने मतदाता पंजीकरण केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का क्लिक करवाते हुए डीएम ने कहा कि युवा अपने लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन सजगता और सहजता से करें, अधिक से अधिक युवा फार्म-6 भरकर या ऑनलाइन पंजीकरण कर मतदाता बनें।
गुरुवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शामली में ईपी अनुपात राज्य के औसत से बेहतर चल रहा है तथा महिला मतदाता के पंजीकरण के साथ जी आर अनुपात सुधार के अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वीप कॉर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा ने स्वीप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया बताया कि नए मतदाता फॉर्म 06 के मध्यम से ऑफलाइन तथा एन वी एस पी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। राष्ट्रीय किसान पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतेंद्र पाल सिंह ने सभी का स्वागत किया और स्वागत उद्बोधन में युवाओं को मतदाता पंजीकरण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. मांगे राम सैनी, डा. एस के श्रोती, डा. श्रीकांत वार्ष्णेय के निर्देशन में एन एस एस के स्वयंसेवकों ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, मतदाता जागरूकता थीम मैं हूं ना और हम हैं नए मतदाता की थीम के साथ पोस्टर प्रेजेंटेशन किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान पी जी कॉलेज के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे। ऑनलाइन पंजीकरण के तकनीकी बिंदुओं पर गौरव ने सहयोग किया। कार्यक्रम के लिए व्यवस्था में निर्वाचन कार्यालय से राकेश, अलाउद्दीन और संतरपाल का सहयोग रहा। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सत्येंद्र पाल , एनएसएस प्रभारी डॉ एम आर सैनी डॉ श्रीकांत वार्ष्णेय डॉ एसकेश्रोती एवम डॉक्टर रोहित राणा, डॉ विनीता कुमारी डॉ सौरभ पांडे, डॉ पीके सिंह ,डॉक्टर डॉ मनोज कुमार, सुरेंद्र पाल तथा छात्र एवं छात्राएं जिनके रजिस्ट्रेशन किए गए पायल रानी, ज्योति अनमोल मानसी मलिक,तनु चौधरी, खुशी कालखंडे, शिवम आदि का पंजीकरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?