स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाया गया प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान
नगर पालिका परिषद बड़ौत के अधिशासी अधिकारी के मार्गदर्शन में शासनादेश के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अर्बन फ़ॉर प्वाइंट जीरो के अंतर्गत लोगों को प्लास्टिक पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।
बागपत। नगर पालिका परिषद बड़ौत व पत्थर मंडी मोहल्ला स्वच्छता समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी सिसोदिया व आजाद नगर मोहल्ला स्वच्छता समिति की अध्यक्ष राजेश उज्जवल व आईटीसी मिशन कल की टीम के द्वारा नगर पालिका परिषद बड़ौत के अधिशासी अधिकारी के मार्गदर्शन में शासनादेश के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अर्बन फ़ॉर प्वाइंट जीरो के अंतर्गत लोगों को प्लास्टिक पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।
उसके स्थान पर कपड़े के बैग या जूट बैग इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने के नुकसान बताए गए। साथ ही नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा, सत्येंद्र धीरन व नगर पालिका के समस्त स्टाफगण द्वारा यह शपथ ली गई कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। उसके स्थान पर कपड़े का थैला प्रयोग करेंगे। यह शपथ भी ली गई और इसके लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सफाई खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा, सत्येंद्र आईटीसी मिशन सुनहरा कल के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार, स्वच्छता चैंपियन मीनाक्षी सिसोदिया, मोहल्ला समिति अध्यक्ष राजेश उज्जवल व नगर पालिका की समस्त टीम उपस्थित रही।