राज्य
Trending

स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत तहसीलों एवं विकासखण्डों में किया गया रैली का आयोजन

सहारनपुर। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आठ अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त तहसीलों एवं समस्त विकासखण्डों में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। प्रत्येक तहसील में स्थापित तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव एवं तहसीलदार तथा विकासखण्ड में खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि रैली के माध्यम से ब्लाॅक के नागरिकों को जागरूक किया गया और यह सन्देश दिया गया कि वह अपने घरों, काॅलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई रखें। क्यांेंकि अगर आस पास साफ-सफाई होगी तो हमारे परिवारों एवं समाज में बीमारी बहुत ही कम आयेगी और हम स्वस्थ्य रहेंगे। रैली के माध्यम से प्लास्टिक की थैली का प्रयोग न किये जाने का भी सन्देश दिया गया। इसके साथ-साथ जनपद के प्राईमरी, माध्यमिक एवं डिग्री काॅलेज में निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें भी इन संस्थानांे के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के बच्चांे को चयनित किया गया, जिनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पुरूस्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता, पी0एल0वी0, तहसील एवं ब्लाॅक तथा काॅलेज के बच्चे एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?