सो रहे सिक्योरिटी गार्ड्स के सिर पर करता है हथोड़े से हमला, 72 घंटे में कर दी तीन हत्याएं, सीरियल किलर का फैला दहशत
मध्य प्रदेश के सागर में एक सीरियल किलर सो रहे सिक्योरिटी गार्ड को अपना शिकार बनाता है। अब तक तीन हत्याएं की जा चुकी है। सभी पर हथोडे़ और पत्थर से हमला किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके की सुरक्षा भी तेज कर दी है।
मध्य प्रदेश के सागर में एक सीरियल किलर ने दहशत फैला रखी है। सीरियल किलर के निशाने पर होते है केवल सिक्योरिटी गार्ड। वह उनके सिर पर पत्थर, लाठी, हथौड़े से हमला करता है। पिछले 72 घंटे में आरोपी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। तीनों हत्याएं एक ही पेटर्न में हुई है और आशंका लगाई जा रही है कि इन हमलों में केवल एक ही आदमी का हाथ है। पुलिस के हाथों अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी की तलाश जारी हैं।
आरोपी यह हमले तब करता है जब सिक्योरिटी गार्ड सो रहे होते हैं। तीन हत्याएं एक ही व्यक्ति ने की इसका पता तब लगा जब दूसरे मृतक का मोबाइल फोन तीसरे के शव के पास पड़ा मिला। तीनों हत्याएं तीन अगल-अलग थाना क्षेत्रों में हुई और तीनों की उम्र 50 से 60 साल के बीच है। तीन हत्याओं के बाद आरोपी हमलावर ने चौथे स्कियोरिटी गार्ड को अपना शिकार बनाया लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वह केवल गंभीर रूप से घायल हुआ। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि उसकी जान बच जाए जिससे सीरियल किलर के बारे में कुछ जानकारी हासिल की जा सके। घायल स्कियोरिटी गार्ड का नाम मंगल अहीरवार है और उस पर हमला मोती नगर थाना क्षेत्र में हुआ। किलर ने रविवार और सोमवार की रात को कैंट और सिविल लाइन के दो स्कियोरिटी गार्ड को अपना शिकार बनाया था। हमलावर ने दोनों पर हथोड़े से वार किया था।
हमलावर ने सबसे पहले मई के महीने में एक सिक्योरिटी गार्ड को अपना शिकार बनाया था। उसने मकरोनिया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कंपनी के 58 साल के गार्ड को नाइट ड्युटी के दौरान हमला किया था। वह गार्ड भी सो रहा था। हमलावर ने गार्ड के सिर पर वार किया था और मारने के बाद आरोपी ने उसके चेहरे पर जूता रख दिया ता। पुलिस ने इस मामले को एक रूटीन केस समझा लेकिन मंगलवार को भी एसी ही वारदात हुई और आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के गार्ड शंभू शरण दूबे का शव मिला तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी को स्टोनमैन नाम दिया है। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।