Uncategorized

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा बोले- ‘भारत में अब आक्रांताओं की नहीं, रक्षकों की पूजा होगी’

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनपद बाराबंकी के सतरीख क्षेत्र में स्थित सैयद सालार गाज़ी/बूढ़े बाबा की मज़ार पर 14 से 18 मई 2025 तक प्रस्तावित मेला/उर्स को प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के तहत स्थगित किया जाना एक राष्ट्रहितैषी एवं स्वागतयोग्य कदम है।

यह भारतभूमि प्रभु श्रीराम, योगेश्वर श्रीकृष्ण और सम्राट अशोक जैसे युगपुरुषों की भूमि है। यहां उन विदेशी आक्रांताओं के नाम पर आयोजन घोर अपमान है जिन्होंने भारत की संस्कृति को रौंदा।

 

यदि आयोजन हो- तो  प्रातःस्मरणीय चक्रवर्ती सम्राट, राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर हो, जिन्होंने सैयद सालार मसूद गाज़ी जैसे लुटेरे को उसकी सेना सहित परास्त कर इस देश से ही निर्वासित कर दिया।

यह देश सहनशील है, लेकिन स्मृति-दोषग्रस्त नहीं।
अब उत्सव होगा रक्षकों का, नहीं महिमामंडन होगा विध्वंसकों का!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button