delhi
Trending
सीबीआइ भी सोशल मीडिया पर होगी सक्रिय, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुरू किए अकाउंट
एजेंसी ने यूजर आइडी सीबीआइ-सीईओ के साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट बनाए हैं। भारत 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन दिवसीय इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा। महासभा में 195 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
नई दिल्ली। अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली सीबीआइ ने आगामी इंटरपोल महासभा से पहले ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। एजेंसी ने यूजर आइडी सीबीआइ-सीईओ के साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट बनाए हैं। भारत 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन दिवसीय इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा। महासभा में 195 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। ईडी और एनआइए पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन सीबीआइ ने अब तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। इस बार महासभा में साइबर अपराध, वित्तीय अपराध और इंटरनेट पर बाल यौन शोषण सामग्री पर चर्चा होगी।
भारत 25 साल बाद मेजबानभारत 25 साल बाद इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने महासभा की मेजबानी के संबंध में इंटरपोल के महासचिव जुर्गन स्टॉक को प्रस्ताव दिया था। स्टॉक ने भारत यात्रा के दौरान गृहमंत्री से मुलाकात की थी। इससे पहले 1997 में भारत ने महासभा की मेजबानी की थी।
महासभा सर्वोच्च शासी निकायमहासभा, इंटरपोल (इंटरनेशनल पुलिस) का सर्वोच्च शासी निकाय है। इसमें 195 सदस्यों देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। ये हर साल मिलते हैं। प्रतिनिधि आमतौर पर मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होते हैं।