सीतापुर के दौरे पर डिप्टी सीएम, बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया, गौशाला में किया गायों का पूजन
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को सीतापुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कहा कि जिले को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को सीतापुर के दौरे पर हैं। सुबह साढ़े नौ बजे डिप्टी सीएम ने तहसील सिधौली के आगनबाड़ी केंद्र गढ़ी रावा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार एवं गोद भराई कार्यक्रम में पांच महिलाओं की गोद भराई की तथा तीन बच्चों का अन्नप्राशन करके उनको खीर खिलाई।
इस दौरान डिप्टी सीएम शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिए। कक्षा में बच्चों के पास घुटनों पर बैठकर डिप्टी सीएम में शिक्षण कार्य की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। सभी पत्रों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीतापुर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसके बाद डिप्टी सीएम विकास खंड कसमंडा की ग्राम पंचायत महोली के गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने गौशाला में गायों का पूजन कर केला व गुड़ खिलाया। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम यहां निरीक्षण कर रहे हैं।