uttar pradesh

सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- 6 महीने में 40 हजार पदों पर भर्ती

पेपर लीक गिरोह का कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो सरगना परेशान होगा। 2017 के पहले जिन लोगों ने युवाओं को छला था। वही आज दुष्प्रचार कर रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “6 महीने में 40 हजार सरकारी नौकरी निकाले जाएंगे। पेपर लीक गिरोह का कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो सरगना परेशान होगा। 2017 के पहले जिन लोगों ने युवाओं को छला था। वही आज दुष्प्रचार कर रहे हैं।”

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों और 41 अवर अभियंताओं को नौकरी के पत्र बांटे। यह भर्तियां ‘उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग’ द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत की गई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण की पूरी प्रक्रिया में कहीं भी किसी को सिफारिश कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

सीएम योगी ने आगे कहा, “हमने परीक्षा में निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इंतजाम किया है। परीक्षा के लिए प्रदेश में जितने भी सेंटर बनते हैं। हम लखनऊ में बैठकर अभ्यर्थी की CCTV से मॉनिटरिंग कर सकते हैं। हमने हाल ही में 60 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी की है। शिक्षा चयन आयोग का गठन हो चुका है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?