बागपत
Trending

सीएचसी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरूआत

बड़ौत। नगर के कोताना रोड़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता शिववेन्दु दत्त शर्मा व सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने टीकाकरण कैंप का पिता काटकर तथा प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह कार्यक्रम 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 0 से पांच वर्ष तक के वैसे बच्चे जिनका कोई टीकाकरण नहीं हुआ है, उनकी तलाश की जाएगी। गर्भवती महिलाओं का भी सर्वे कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा तथा छूटे हुए सभी बच्चे और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा।

इस दौरान बच्चों को बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस, पेंटा, एमआर, आईपीवी, पीसीबी, टीडी, विटामिन ए समेत संपूर्ण टीकाकरण किया गया। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।

बीपीएम सचिन मलिक ने बताया कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, अभिषेक तोमर पुट्टी, बीएमसी रहमान, स्टाफ नर्स आरती शर्मा फैमिली चांसलर काउंसलर ममता देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?