‘सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिला दिए गए…’,बीकानेर में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी पलाना स्थित सभास्थल पहुंचे, यहां उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए देशभर के 103 स्टेशनों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राजस्थान के परंपरागत अभिवादन के तरीके राम-राम से की। आइये जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

1. पीएम मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के जरिए देश के 18 से अधिक राज्यों में लाखों लोग जुड़े हुए हैं। मैं ऑनलाइन जुड़े सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत का विकास देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब जैसे ब्रिज के बनने से लोग हैरान हैं तो पूर्व में बोगीबील ब्रिज, मुंबई में समुद्र में बना अटल सेतु और दक्षिण में पांबन ब्रिज भारत की विकास के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है।

2.पीएम ने कहा कि भारत ट्रेनों को आधुनिकीकरण कर रहा है। देशभर में आज 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इसके साथ ही 34 हजार किमी. लंबे नए रेल ट्रैक बनाए गए हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बना रही है। इसे अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में शानदार सड़कें बनाई जा रही हैं।
3.पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रखा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। हमने पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया। हमारी सेना ने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए।
4.पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारा सिंदूर मिटाने निकले थे, उनको हमने मिट्टी में मिला दिया। जो अपने हथियारों में घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। पीएम ने कहा कि ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये सिर्फ आक्रोश नहीं है।
5.पीएम ने कहा कि मोदी की रगों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लहू गर्म है। पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर कहा कि दुश्मन हमसे कभी भी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता।
खबर अपडेट की जा रही है।