सास को दें ये उपहार, बनेगा मां-बेटी सा प्यार
करवा चौथ का व्रत सुहागिनों द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला महत्वपूर्ण उपवास है। इस त्योहार की विशेष मान्यता है। जहां इस व्रत को करने से एक और पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है, वहीं इस व्रत से सास-ससुर के साथ सम्बन्ध अच्छा करने का बड़ा ही अच्छा मार्ग है
करवा चौथ का व्रत सुहागिनों द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला महत्वपूर्ण उपवास है। इस त्योहार की विशेष मान्यता है। जहां इस व्रत को करने से एक और पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है, वहीं इस व्रत से सास-ससुर के साथ सम्बन्ध अच्छा करने का बड़ा ही अच्छा मार्ग है। ज्योतिष में राहु ग्रह से सम्बन्धित रिश्तेदार सास-ससुर को माना जाता है। जिस जातक या जातिका का राहु अशुभ हो उसके अपने ससुराल और सास-ससुर से संबंध अच्छे नहीं होते। यही कारण है कि प्राय सास और बहू में अनबन देखी गई है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर कुछ विशेष संयोग बनते हैं, जिनके कारण सास-ससुर को उपहार में दी गई सामग्री से उनके साथ रिश्ता मजबूत होता जाता है। खासतौर पर बहू को अपनी सास को यह कुछ खास वस्तुएं अवश्य देनी चाहिए। जिससे कि उनके बीच बिल्कुल मां बेटी जैसा प्रेम बना रहे।
आज के दिन बायने में अपनी सास को चांदी की पायल देने से राहु केतु दो ग्रह शांत होते हैं, इसके साथ ही चंद्रमा के अच्छे प्रभाव से आपसी प्रेम बना रहता है।
यदि सास बहू का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है तो आज के दिन अपनी सास को शुद्ध मावे से बनी मिठाई या खीर अवश्य भेंट करें। चंद्र के प्रभाव से भी राहु शांत होता है।
सुराल पक्ष में अपनी साख बनाए रखने के लिए आज के दिन सास को नाक की कील भेंट करने से मान-सम्मान बढ़ता है व रिश्ते में मजबूती आती है।
करवा चौथ के व्रत पर विशेष तौर पर सास को मिठाई, कपड़े में सुहाग की निशानियां दान करने का महत्व है और यदि आप कपड़ों में लाल या नारंगी रंग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपकी सास के स्वभाव में परिवर्तन आने शुरू हो जाएंगे और वह आपके प्रति प्रेम का भाव रखेंगे।
सास-ससुर को साबुत बादाम देने से भी राहु ग्रह उच्च प्रभाव देता है जिससे कि धन लाभ भी होता है।