सावन के पहले सोमवार पर सैफपुर फिरोजपुर लालेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सैफपुर फिरोजपुर के प्रसिद्ध लालेश्वरमहदेव दुर्वासा ऋषि द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ महादेव श्री शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्तों के भीड़ उमडी रही बाबा महादेव के दर्शन के लिए पूरे दिन भक्तो का तांता मंदिर में लगा रहा
बहसुमा। सैफपुर फिरोजपुर के प्रसिद्ध लालेश्वरमहदेव दुर्वासा ऋषि द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ महादेव श्री शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्तों के भीड़ उमडी रही बाबा महादेव के दर्शन के लिए पूरे दिन भक्तो का तांता मंदिर में लगा रहा। लालेश्वर महादेव मंदिर के प्रति ग्राम वासियों की विशेष आस्था है। सावन लगने से पहले ही शिव भक्तो सोमवार के पावन त्यौहार पर सपरिवार के साथ शिव मंदिर मे लालेश्वर महादेव के दर्शन के साथ-साथ जय कारें लगतेे हुए भगवान शिव को जल अर्पित किया तथा प्रसाद के रूप में पंचमेवा दूध दही के साथ रूद्र अभिसेख किया तथा संसार की सुख शांति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।सावन में भगवान शिव की पूजा अविवाहित लोगों के लिए विशेष फलदायी मानी जाती है. जिन लोगों की कुंडली में आयु भाव कमजोर होता है, उन्हें भी आयु रक्षा का वरदान मिल सकता है। सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इस महीने कुंडली के तमाम दोषों को शांत किया जा सकता है. जैसे- ग्रहण दोष, राहु दोष, गुरु चांडाल दोष आदि. पूरे साल में सर्प पूजा भी सिर्फ इसी महीने में हो सकती है.सावन के महीने की महिमा सावन का महीना हिंदुओं के पवित्र चातुर्मास में से एक माना जाता है. इस महीने का संबंध पूर्ण रूप से शिवजी से माना जाता है. इसी महीने में समुद्र मंथन हुआ था और भगवान शिव ने हलाहल विष का पान किया था. हलाहल विष के पान के बाद उग्र विष को शांत करने के लिए भक्त इस महीने में शिव जी को जल अर्पित करते हैं. कहते हैं कि पूरे वर्षभर पूजा करके जो फल पाया जाता है, वह फल केवल सावन में पूजा करके पाया जा सकता है. तपस्या , साधना और वरदान प्राप्ति की लिए यह महीना विशेष शुभ है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रामराज चौकी प्रभारी अमित मिश्रा,उपनिरक्षक उदयपाल, हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र, एस,आई वंदना कुंतल, कांस्टेबल कविता कांस्टेबल सोमवार सुबह से मौजूद रहे।