सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया डॉक्टरों का सम्मान
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स डे पर बडौत में एक समान समारोह का आयोजन किया।
बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स डे पर बडौत में एक समान समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेविका वंदना गुप्ता ने बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत, डॉक्टर पंकज कुमार व डॉ आशुतोष को पटका व मोती की माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर वंदना गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होता है। उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया। कोरोना महामारी के समय डॉक्टरों ने जो मरीजों की सेवा की है, वह अतुलनीय है। इसके लिए वह उन्हें सैल्यूट करती हैं। डॉ विभाष राजपूत व डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने डॉक्टर्स डे पर उन्हें बुलाकर जो सम्मान दिया है, इसके लिये वह उनके सदैव आभारी रहेंगे। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को जब भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़ेगी, तो उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर विकास गुप्ता, हेमचंद जैन, अनिल अरोड़ा, मीता अरोड़ा, रजनीश जैन, अंकुज खोखर, सुनील सैनी, अभिषेक जैन आदि थे।