साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दुर्गा सप्तमी पर स्थानीय कुंदनपुरा वैष्णो मंदिर में विद्या की देवी सरस्वती माता की मूर्ति का लोकार्पण एवं स्थापना प्राण प्रतिष्ठा
मुज़्ज़फ़्फ़रनगर
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अपने कार्यो से सामजिक छेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था द्वारा आज मनोज सैनी मनोचा खंडेलवाल तेजपाल सिंह सैनी राजू सैनी द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा का अनावरण करके लोकार्पण किया गया साथ ही विधि विधान से हवन पूजन भी किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मंसूरपुर शुगर मिल के यूनिट हेड उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार दीक्षित व् रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई व विधि विधान से हवन पूजन कार्यक्रम किया गया सुगर मील मंसूरपुर हेड उपाध्यक्ष जी ने कहा कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक कार्य के लिए पूरे जनपद ही नहीं देश भर में जानी जाती है आज संस्था द्वारा धार्मिक रीति रिवाज से विद्या की देवी माता सरस्वती की मूर्ति स्थापना किया जाना बेहद नेक कार्य है माता सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे व सभी जन बुद्धि विवेक से परिपूर्ण रहे मंसूरपुर शुगर मिल मैनेजर श्री रविंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया यह धार्मिक कार्य भी बेहद प्रशंसनीय है संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्य बेहद संघर्ष पूर्ण होते हो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की श्रीमती कमला सैनी धर्मपत्नी स्वर्गीय नान्हू सैनी के सहयोग से साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज माता सरस्वती की मूर्ति कुंदनपुरा वैष्णो मंदिर में हवन पूजन कर स्थापित की गई जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन व् कीर्तन किया गया जिसमें सैकड़ों दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया
संस्था इस अवसर पर सभी महानुभावो व सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करती है
आयोजन में प्रमुख रूप से संरक्षक मनोज सैनी राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी संरक्षक मनोचा खंडेलवाल तेजपाल सैनी उपाध्यक्ष मंगलेश कुमार प्रजापति अमित त्यागी अंकित सैनी रीना कश्यप स्नेहलता चौधरी रेनू चौधरी पूनम सैनी रजिंदरी सैनी साक्षी सैनी रोहित गोयल सुमित सैनी .आदि मौजूद रहे