साईबर सिटी में बढ़ता जा रहा है दिन-प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप लू चलने के दिखाई देने लगे हैं आसार
साईबर सिटी का तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। पूरा दिन साईबर सिटीवासियों को सूर्य की तपश झेलनी पड़ रही है।
गुडग़ांव। साईबर सिटी का तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। पूरा दिन साईबर सिटीवासियों को सूर्य की तपश झेलनी पड़ रही है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। बढ़ती गर्मी व तेज हवा के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी वृद्धि होती जा रही है। दोपहर के समय शहर के मुख्य सदर बाजार व आस-पास लगते अन्य बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या नगण्य ही हो जाती है। दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते नजर आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती गर्मी का असर उनके कारोबार पर भी सीधे तौर पर पड़ता दिखाई दे रहा है। ग्राहक दोपहर से पहले या फिर सायं के समय ही खरीददारी करने के लिए आते हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि होगी और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा। मौसम साफ होने के कारण लू चलने के हालात भी बन जाएंगे। बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए जहां लोग छातों आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं गला तर करने के लिए शीतल पेय का इस्तेमाल भी करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनका यह भी कहना है कि जो शीतल पेय उन्हें दिया जा रहा है, वह गुणवत्तापूर्ण है या नहीं। यह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि पिछले दिनों शीतल पेय में मिलावट के कई मामले भी सामने आए थे।