Uncategorized
Trending

सहारनपुर के किसानों को भूमि अधिग्रहण का दिलाऐंगे पूरा मुआवजाःभगत सिंह वर्मा

अन्नदाता किसानों की लड़ाई 14 जुलाई देवबंद से पूरे प्रदेश में लड़ी जाएगी पृथक पश्चिम प्रदेश और किसानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे

सहारनपुर। यहां कलेक्ट्रेट पार्क में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भाकियू वर्मा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के बाद किसानों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और जिले के किसानों को भूमि अधिग्रहण का शामली व बागपत की बराबर मुआवजा दिलाने, पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने, चीनी मिलों से गन्ना भुगतान और ब्याज दिलाने, किसानों के विद्युत बिल माफ करने जैसी अनेक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि हम अन्नदाता किसानों की लड़ाई आखरी दम तक लड़ते रहेंगे। कृषि प्रधान देश भारतवर्ष में सरकारें लगातार किसानों की उपेक्षा करती आ रही हैं। किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य भी नहीं दिलाई जा रहे हैं और सरकार हाईवे रेलवे कॉरिडोर आदि में ओन-पौने दाम में जमीन अधिग्रहण करके अन्नदाता किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के किसानों को जिला शामली व बागपत के बराबर देहरादून, दिल्ली, हरिद्वार हरित कॉरिडोर में जमीन का कम से कम चालिस लाख का मुआवजा दिलाया जाऐ और चीनी मिल चलने तक किसानों के गन्ने में बुलडोजर ने चला जाऐ अन्यथा किसान सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। श्री वर्मा ने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान अविलम्ब दिलाने, पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज तुरंत दिलाने और गन्ने का लाभकारी रेट 600 रूपये कुंतल दिलाने और पृथक पश्चिम प्रदेश की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय सह संयोजक रविंद्र चौधरी गुर्जर ने कहा कि यह किसानों की आर्थिक आजादी की लड़ाई है,जिसे 14 जुलाई 2022 से देवबंद से आजादी की लड़ाई के तरीके से लड़ा जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अशोक मलिक व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल ने कहा कि आज सरकारें किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही हैं,जिसके लिए हम लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। योगी सरकार अपने वायदे के अनुसार किसानों के नलकूपों के बिजली बिल माफ करें और आम जनता की बिल आधे करें। बैठक को भाकियू वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद राव रजा, सलाहकार गगन त्यागी, मीडिया प्रभारी बबलू मलिक, उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सुशील गुर्जर धारकी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री सुनील धीमान आदि ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?