सराफा व्यापारी की दुकान के ताले तोड़ जेवर-नकदी चोरी, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए चोर
सिलवानी के चोर जैसीनगर थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। बदमाश बुधवार की रात सरखड़ी गांव में एक सराफा व्यापारी की दुकान की शटर के ताले तोड़ अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर भाग गए।
सिलवानी के चोर जैसीनगर थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। बदमाश बुधवार की रात सरखड़ी गांव में एक सराफा व्यापारी की दुकान की शटर के ताले तोड़ अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर भाग गए। वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें दो चोर चोरी करते नजर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार सागर निवासी शिवानंद सोनी पोद्दार ज्वेलर्स के नाम से सरखड़ी में सराफा दुकान संचालित करते हैं। वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके अपने घर सागर चले गए, इसी दौरान रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर दुकान की शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गए। सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो दुकान संचालक शिवानंद को सूचना दी, जिसके बाद वे सरखड़ी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार शिकायत में करीब 95 हजार रुपए के जेवर और 10 से 12 हजार रुपए नकदी चोरी की बात बताई गई है।
जैसीनगर थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना सिलवानी के रहने वाले दो बदमाशों ने की थी। सीसीटीवी फुटेज और साइबर की मदद से दोनों को हिरासत में ले लिया है। वे आदतन अपराधी हैं। सिलवानी क्षेत्र के पुलिस थानों में भी दोनों पर कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। चोर जिन मोटर साइकिलों से चोरी करने आए थे, वह भी चोरी हैं। दोनों वाहन बिना नंबर प्लेट के चला रहे थे।