सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक में प्रेजेंट मंच कथा कथन एकल गीत मूर्ति कला चित्रकला तकनीकी कला भाषण स्वयं रचित काव्य प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
मवाना मेरठl मेरठ विभागीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता में प्रदर्शन “विद्या भारती”अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवाना के भैया /बहनों ने सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण कुंज पूर्वा महावीर मेरठ में विभागीय संस्कृति महोत्सव की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।जिसमे प्रश्न मंच,कथाकथन,एकल गीत,मूर्तिकला ,चित्रकला, तात्कालिक भाषण, स्वयं रचित काव्य पाठ ,पत्रवाचन,लोक नृत्य, आचार्य पत्र वाचन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बाल वर्ग की 15 भैया बहिनों की टीम ने उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य कजरी प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया निकुंज ने एकल गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कथा कथन में भैया दुष्यंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मू
र्तिकला में अवनी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।चित्रकला में कृष्णा सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।तात्कालिक भाषण में बहन मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत्याक्षरी में भैया वंश,बहन सांची, आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित काव्य पाठ बहन शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया ।सभी भैया/बहनों एवम आचार्य/आचार्या ने पूर्वा महावीर में अपनी प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार प्राप्त किए एवम विद्यालय का नाम उज्ज्वल किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा जी विभागीय प्रतियोगिता के संयोजक रहे। विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार रस्तोगी ,प्रबंध समिति, समस्त आचार्य स्टॉफ ने भैया बहिनों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।