मेरठ
Trending
सरधना के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से की पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग
सरधना (मेरठ) सरधना बार एसोसिएशन व प्रगति बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने शनिवार को संयुक्त रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया और कामकाज नहीं होने दिया। इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
आपको बता दे की केन्द्रीय संघर्ष समिति के द्वारा गत 40 वर्षो से अधिक समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट बैंच की स्थापना कराये जानें हेतू लगातार संघर्ष किया जा रहा है, मगर केन्द्रीय और प्रदेश सरकार द्वारा उक्त अधिवक्तागणों की मांग को दरकिनार करते हुये पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता का सुलभ न्याय की पहुंच से दूर रखा हुआ है। जबकि केन्द्रीय संघर्ष समिति द्वारा की जा रही मांग न्याय एवं तर्क संगत है, क्योकि इलहाबाद हाईकोर्ट पश्चिम उत्तर प्रदेश से लगभग 750 किलो मीटर से भी अधिक दूर स्थित है और लाखो वाद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है।
जिससे प्रेरित न्याय की अवधारणा समाप्त हो रही है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता पर बेवजह आर्थिक एवं समाजिक प्रभाव पड़ रहा है और पीड़ित व्यक्ति न्याय से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि गरीब व्यक्ति हाईकोर्ट के दूर स्थित होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं, जबकि कई प्रदेशों में हाईकोर्ट की एक से अधिक बैंच स्थापित हैं, तर्क अनुसार जनसंख्या आधार, दूरी का आधार व विचाराधीन वादों की संख्या के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीघ्र अति शीघ्र माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की एक खण्डपीठ स्थापित किया जाना आवश्यक है, जिससे सस्ता एवं सुलभ व शीघ्र न्याय प्राप्ति का उद्देश्य सफल होगा। समस्त अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सरधना उप जिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर को सौंपा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की एक खण्डपीठ स्थापित करायी जाये जिससे जनता को सस्ता सुलभ एवं शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष मलखान सिंह सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार,उपाध्यक्ष मनीष कुमार, हिमेन्द्र सिंह सैनी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष मौहम्मद दीन,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जैन,संयुक्त सचिव (प्रशासन) दीपक तालियान, सामाजिक मंत्री राकेश कुमार मीणा,पुस्तकालय मंत्री, सुकरमपाल सिंह, विनोद कुशवाहा, ब्रजपाल गिरी, सुरेन्द्र सैनी, नरेन्द्र कुमार त्यागी, प्रवीण कुमार, सोमपाल,मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, ठा० प्रताप सिंह, नाजिम खान, सचिन गर्ग,प्रगति बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद सैनी, महामंत्री जियाउर्रहमान, नितिन चांदना, कुलदीप त्यागी, अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सय्यद आरिफ अली, अशोक गोयल, जितेंद्र पांचाल, बांके पंवार, जगपाल सोम,तस्लीम खान, रविन्द्र सिंह, नफीस अहमद आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।