मेरठ
Trending

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई

डी०पी०एम० पब्लिक स्कूल बहसूमा में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि सरदार पटेल एक राजनीतिज्ञ थे। आज उनका जन्म दिवस है।

बहसूमा। डी०पी०एम० पब्लिक स्कूल बहसूमा में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि सरदार पटेल एक राजनीतिज्ञ थे। आज उनका जन्म दिवस है। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। सरदार पटेल एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बताया कि सरदार पटेल का जन्म नडियाद गुजरात में हुआ था। वह झवेरभाई पटेल एवं लाडवा देवी की चौथी संतान थे। उन्होंने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, तनवीर अहमद, मंजू तोमर, मुकुल त्यागी, अलका गुप्ता, विशाल, गुलाब, हरनीत, रूपल, अमित गौतम आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?