सरदार वल्लभभाई पटेल वेटरनरी हॉस्पिटल में चिकित्सक ना होने के कारण गोवंश को दवाइयां देकर की इतिश्री
मवाना ( मेरठ )। मवाना खुर्द में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए गोवंश को मेरठ स्थित पल्लवपुरम सरदार वल्लभभाई पटेल वेटरनरी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में डॉक्टर ना होने के कारण गोवंश को वापस भेज दिया l
मवाना खुर्द में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए गोवंश को ग्रामीणों ने मेरठ पल्लवपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल वेटनरी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया l
लेकिन वहां पर डॉक्टर ना होने के कारण कर्मचारियों ने गोवंश को दवाइयां लिखकर वापस मवाना खुर्द भेज दिया l ग्रामीणों ने अपने खर्चे से गोवंश को अपने घर में बांधकर उसका उपचार कराया l देर रात्रि तक मवाना खुर्द पशु चिकित्सालय के डॉक्टर प्रदीप जी डॉक्टर इस्लाम डॉ महेश ने कड़ी मेहनत करते हुए गोवंश को इंजेक्शन और दवाइयां दी l अमरीश त्यागी बंटी त्यागी यश त्यागी आदि जैसे बहुत सारे युवाओं ने गोवंश की सेवा एवं उपचार में विशेष योगदान दिया l गोवंश के कुचले हुए पैर की हड्डी पर आई हुई सूजन को कम करने के लिए डॉक्टरों ने अथक प्रयास कियाl चिकित्सकों की टीम ने बताया की सूजन खत्म होते ही गोवंश का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा l