समूह के द्वारा दूसरे की आईडी पर पैसे दिलाने, किस्त जमा न करने का कारण पूछते ही की मारपीट, पीड़ित हुआ घायल
मवाना, मेरठ। शाहिदपुर सलीम निवासी मोहल्ला तिहाई ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी अपनी गारंटी पर शहनाज पत्नी जावेद वह जावेद पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला तिहाई दर वाला पुल को ₹20000 गुलिस्ता की आईडी पर समूह के अंतर्गत जिला दिए गए थे।
जावेद में उसकी पत्नी ने उक्त पैसों की किस्त इस महा जमा करने का वादा कर रखा था जो अपनी किस्त समय पर जमा कर रहे हैं जावेद में शहनाज ने इस महीने की किस्त के पैसे जमा नहीं किया तो आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को प्रार्थी ने उक्त जावेद में उसकी पत्नी शहनाज से किसी जमा ने करने का कारण पूछा तो प्रार्थी के कारण पूछते ही यह दोनों प्रार्थी के साथ गाली गलौज मारपीट करने लगे और प्रार्थी पर पथ से हमला कर दिया जिसमें प्रार्थी की आंख बार-बार तथा अन्य शरीर पर भी गंभीर चोटें आई प्रार्थी की जान शकील पुत्र सलीम में अमजद पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला तिहाई ने बचाई वरना यह लोग मुझे जान से मार देते जावेद में शहनाज दबंग किस्म के व्यक्ति हैं थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की पीड़ित पहुंचा पुलिस की शरण में न्याय की मांग।