समूह की महिलाओं ने थाने में दी तहरीर बताया लोन के नाम पर कर रहे हैं धोखाधड़ी
थाना क्षेत्र के गांव निवासी चार महिलाओं ने महिला समूह को लोन देने वाले एक बैंक पर धोखाधड़ी कर एक लाख रूपों का लोन जारी कर बैंक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। थाना क्षेत्र के गांव निवासी चार महिलाओं ने महिला समूह को लोन देने वाले एक बैंक पर धोखाधड़ी कर एक लाख रूपों का लोन जारी कर बैंक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने तहरी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि थाना क्षेत्र के मवाना खुर्द निवासी ज्योति पत्नी मुकेश कुमार, बिल्किस पत्नी उमर, शमा पत्नी रफीक, मेहरूनिशा पत्नी सादिक, ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव में स्थित एक बैंक महिला समूह बनाकर लोन देता है। इसी के चलते वर्ष 2019 में बैंक द्वारा बिलकिस मिनी नाम से एक महिला समूह गठित कर एक खाता खोला गया था। जिसमें समूह से जुड़ी महिलाओं को 20-20 हजार रुपए लोन के रूप में दिया गया था महिलाओं ने किस्त स्वरूप पूरा पैसा चुका दिया था। एक महिला पर लोन के कुछ रुपए बकाया रह गए थे इसके बाद 10/ 10/ 2022 को ग्रुप बंद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद बैंक द्वारा धोखाधड़ी कर समूह से जुड़ी चार महिलाओं के नाम जिसमें ज्योति पत्नी मुकेश कुमार बिल्किस पत्नी उमर क्षमा पत्नी रफीक मेहरूनिशा पत्नी सादिक के नाम से एक लाख रुपए का लोन दर्शाया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने बैंक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराई जाने की गुहार लगाई है वहीं थाना पुलिस ने तहरी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।