समाजिक कार्यो को आगे बढ़ता भारत विकास परिषद शक्ति
भारत विकास परिषद् शक्ति शाखा के नूतन सत्र 2024 -25 का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन।
मुज़फ्फरनगर(संजय धीमान)। भारत विकास परिषद् शक्ति शाखा के नूतन सत्र 2024 -25 का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन।
उपस्थित सभी आगंतुकों का पटका एव माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम मे भारत माता एवम विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रजज्जवलित कर किया गया। दुर्गेश नंदिनी, डॉ. रश्मि संगल , स्वाति अग्रवाल, रमिता अग्रवाल महिला सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत से सभा की शुरूआत की गई । मोहित कुमार संगल अध्यक्ष 2023-2024 के द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एव उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 2023-2024 सचिव निर्वेश जी द्वारा पूरे वर्ष किए कार्य की विस्तृत जानकारी दी। उसके पश्चात अधिष्ठापन अधिकारी सरल माधव द्वारा 2024-25 की नई टीम अध्यक्ष विशाल शर्मा ,सचिव अनिमेश जिंदल, कोषाध्यक्ष निर्वेश हूड्डा, महिला संयोजिका रुचि जिंदल को शपथ ग्रहण करवाई गई । शाखा मे 6 नये सदस्यों द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई मुख्य अतिथि श्री शशि कांत मित्तल जी, प्रांतीय अध्यक्ष का अतिविशिष्ट संदीप जैन, प्रांतीय वित्त सचिव श्रीमति अंशु गोयल, प्रांतीय महिला संयोजिका विशिष्ट अतिथि अरविंद गुप्ता, प्रांतीय मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। जिला कार्यकारिणी से डॉ नितिन जैन, जिला समन्वय प्रवीन गुप्ता, जिला सहसमन्वयक मोहित कुमार संगल जिला मीडिया प्रभारी एव रेखा संगल सायोज़िका उपस्थित रहे। कार्यक्रम चेयरमैन रविंद्र वशिष्ठ कार्यक्रम संयोजक सार्थक शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व किया गया नूतन वर्ष अध्यक्ष विशाल शर्मा द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन मे शाखा द्वारा सत्र मे किये जाने वाले कार्यो के बारे मे बताया गया । शाखा महिला समिति एवम उपाध्यक्ष सेवा राजीव मित्तल तथा एवम प्रांतीय दायित्व धारियों द्वारा आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा कार्य मे सिलाई मशीन का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत मे जादुगर अज्जु सरकार के द्वारा दिखाये गए जादू ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संजीव अग्रवाल, अमित सिंगल ,विनय राजवंशी, मनीष सिंघानिया, निखिलेश गौड, नितिन शर्मा, निशांक गर्ग, डॉ रुचि शर्मा, डॉ रश्मि संगल, अनिता हुड्डा, सदस्यों का सहयोग रहा।